Home देश दुबई में असहायों के लिए इकट्ठा किए जाएंगे पुराने लैपटॉप

दुबई में असहायों के लिए इकट्ठा किए जाएंगे पुराने लैपटॉप

दुबई ।। दुबई में तीन संगठनों ने समाज सेवा के उद्देश्य से एक अभियान चलाया है जिसके तहत लोगों को पुराने लैपटॉपों को दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस्तेमाल हो चुके पुराने कम्प्यूटरों को सुधार कर शैक्षणिक और समाज सेवी संगठनों को दान किए जाएंगे।

‘तदवीर’ नाम के इस अभियान को दुबई नगरपालिका, एमिरेट्स नेशनल ऑयक कम्पनी और टीएनटी एक्सप्रेस ने संयुक्त रूप से शुरू किया है।

इस अभियान को आठ से 12 महीने तक चलाया जाएगा। गैस स्टेशन के पास इन लैपटॉपों का संग्रह किया जाएगा।

यूएई के पर्यावरण तथा जल मंत्री राशिद अहमद बिन फाहद ने कहा कि तदवीर कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के कल्याण के लिए योगदान दिया जाएगा।

दुबई नगरपालिका के महानिदेशक हुसैन नासिर लूताह ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत नगरपालिका कम्प्यूटरों को ठीक करने का काम करेगी। दुबई में गैस स्टेशन के पास जमा किए गए सभी लैपटॉपों को ठीक करके और नया जैसा बनाकर समाजसेवी संगठनों को दिया जाएगा। लोग क्षतिग्रस्त अथवा बेकार लैपटॉपों को दान कर सकते हैं।

Rate this post

NO COMMENTS