Home देश दर्शकों की बाट जोहता रहा कोटला

दर्शकों की बाट जोहता रहा कोटला

नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच रविवार से खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन फिरोजशाह कोटला मैदान दर्शकों की बाट जोहता रहा। अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का अधिक प्रचार भी रविवार को दर्शकों को स्टेडियम आने के लिए आकर्षित नहीं कर सका।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण टिकट काउंटर बंद रखा।

पिछले रविवार को भारत में आयोजित देश की पहली इंडियन ग्रां पी (फॉर्मूला1) में दर्शकों की संख्या लगभग 95,000 थी।

लगभग 42,000 दर्शकों की क्षमता वाले फिरोजशाह कोटला मैदान पर रविवार को मात्र 9,000 दर्शक ही पहुंच सके।

डीडीसीए के महासचिव एस.पी.बंसल ने बताया कि रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण टिकट काउंटर को बंद करना पड़ा। उन्होंने टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को लगभग 16,000 क्रिकेट प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की उम्मीद जताई।

बंसल ने कहा, “रविवार के दिन 9,000 दर्शकों का पहुंचना अच्छी संख्या कही जा सकती है। हम आशा करते हैं कि सोमवार को लगभग 16,000 दर्शक यहां पहुंचेंगे। सोमवार को सरकारी छुट्टी है।”

वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में दर्शकों की संख्या अधिक होने की उम्मीद भी नहीं जताई जा रही है क्योंकि कैरेबियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में बहुत नीचे है लेकिन इस श्रृंखला में तेंदुलकर के 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार उनके प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं।

Rate this post

NO COMMENTS