Home देश कुएं का पानी है या किरोसिन!

कुएं का पानी है या किरोसिन!

मलाप्पुरम (केरल) ।। केरल में मत्स्य पालन के लिए चर्चित मलाप्पुरम के निकट तानुर गांव में पिछले दो दिनों से लोग एक कुएं को देखने के लिए उमड़ रहे हैं। यहां के एक 38 वर्षीय मछुआरे अब्बास ने बताया है कि उसके कुएं का पानी किरोसिन तेल जैसा है।

उसने यह कुआं एक साल पूर्व अपने बड़े परिवार को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए खुदवाया था। उसके परिवार में दो पत्नी और छह बच्चे हैं। बातचीत में अब्बास ने कहा कि वह नहीं जानता कि इस कुएं का उसे अप्रत्याशित लाभ मिलने वाला है।

अब्बास ने कहा, “कृपया मुझे बताइए कि क्या यह मेरे लिए अच्छा है?”

अब्बास ने कहा, “दस दिन पूर्व जब बारिश थमी तब मैंने 12 फुट गहरे अपने कुएं की सफाई का निर्णय लिया। मैंने समूचा पानी उलीच दिया। कुछ घंटे बाद फिर पानी भर गया। तब पानी निकाला तो पानी से किरोसिन तेल जैसी गंध आई।”

अब्बास के घर से समुद्र महज 100 मीटर की दूरी पर है। इस घटना से समूचा गांव भौंचक्का है।

अब्बास ने कहा, “कल मैं इस पानी से दोपहिया चलाने जा रहा हूं, उम्मीद है कि जरूर चलेगा। मैं जानना चाहता हूं कि अगर दोपहिया गाड़ी इस पानी से चली तो क्या अधिकारी हमारे कुएं को अपने अधिकार में ले लेंगे?”

Rate this post

NO COMMENTS