Home खाना-सेहत वर्जिश करती है याददाश्त मजबूत

वर्जिश करती है याददाश्त मजबूत

वाशिंगटन ।। बढ़ती उम्र के साथ भूलने की बीमारी आम होती है, लेकिन मांसपेशियों के मजबूत करने के लिए की गई थोड़ी सी वर्जिश आपको इस परेशानी से बचा सकती है।

इस सम्बंध में किए गए शोध के मुताबिक हल्का व्यायाम भी हमारे दिमाग को इतनी शक्ति प्रदान करता है कि वह बढ़ती उम्र के बीच हमारी याद रखने की क्षमता को बनाए रखता है।

कोलोराडो विश्वविद्यालय के शोधकर्ता रूथ बारिंटोस ने पाया है कि बूढ़े चूहों की याददाश्त बेक्टीरिया संक्रमण के कारण खत्म हो जाती है, लेकिन यह परेशानी युवा चूहों के साथ नहीं होती है।

रूथ ने अपने शोध के दौरान पाया है कि अगर कोई व्यक्ति रोजाना आधा किलोमीटर पैदल चलने की परेशानी उठा सकता है, तो वह बढ़ती उम्र में भूलने की बीमारी से बच सकता है।

इंसान भी बैक्टीरियाई संक्रमण या फिर किसी दुर्घटना के कारण बढ़ती उम्र में भूलने लग जाते हैं, लेकिन हल्की वर्जिश उन्हें इस परेशानी से निजात दिला सकती है।

Rate this post

NO COMMENTS