Home देश फिल्म समीक्षा: ‘बी केयरफ़ुल’

फिल्म समीक्षा: ‘बी केयरफ़ुल’

फिल्म – ‘बी केयरफ़ुल’

निर्देशक – चंद्र कांत सिंह 

मुख्य कलाकार – रजनीश दुग्गल, जैद शेख, तनिषा मुखर्जी, किरण राठौड़, राजपाल यादव, शिल्पी शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर और टीकू तलसानिया

निर्माता – अमृत दुलारी और राजू भाटी

कहानी – सैम और एंडी बचपन के दोस्त है। स्कूल से कॉलेज की स्टडी के दौरान दोनों स्टडी और स्पोर्ट्स में आगे रहे। खूबसूरत लड़कियां इन दोनों की सबसे बड़ी कमजोरी है। लेकिन लड़कियों से शारीरिक रिश्ते बनाने के बाद दोनों उन्हें झट भूला देते हैं। इस बीच इन दोनों की मुलाकात अंजलि और किरण से होती है और दोनों उनके साथ फ्लर्ट करते हैं। सैम और एंडी इन लड़कियों के साथ शारीरिक रिश्ता बनाना चाहते हैं लेकिन दोनों लड़कियां इनसे भी चालाक हैं। किरण और अंजलि उनसे कहती है उन्होंने अपना कुंआरापन बचाकर रखा हुआ है, उसे वे अपने होने वाले पति को इसे गिफ्ट करेगी। मजबूरी में सैम और एंडी को उनसे शादी करनी पड़ती और शादी के बाद इन्हें जब कविता और अंजलि की हकीकत पता चलती है तो उनके पांव तले जमीन खिसक जाती है। 

अभिनय – तनिषा और किरण ने एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्ड ब्यूटी को कैमरे के सामने परोसने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। वहीं , इससे पहले दो फिल्मों में नजर आए रजनीश दुग्गल इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन राजपाल यादव, संजय मिश्रा और टीकू तलसानिया ने अपना काम बखूबी निभाया है। 

निर्देशन – फिल्म में जमकर बोल्ड सीन्स को फिट किया गया है। इंटरवल से पहले की कहानी ठहरी हुई लगती है तो वहीं बैंकाक पहुंचने के बाद कहानी ऐसी भटकती है कि निर्देशक इसे समेट ही नहीं पाए। डायरेक्टर चंद्र कांत सिंह अच्छा निर्देशन नहीं कर पाए।

संगीत – फिल्म का संगीत दिया है सिद्घार्थ – सुहास ने। फिल्म के गीत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।

हमारी राय – अगर आप खाली बैठे हैं और टाइम पास करना चाहते हैं तो फिल्म देखी जा सकती है। वैसे आपको बात दें कि फिल्म की ओपनिंग बेहद कमजोर रही।

[ कुलवीर ]

 

Rate this post

NO COMMENTS