Home देश स्पीक एशिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तारक वाजपेयी गिरफ्तार

स्पीक एशिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तारक वाजपेयी गिरफ्तार

मुंबई, Hindi7.com ।। सर्वे के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप से घिरे स्पीक एशिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर [सीओओ] तारक वाजपेयी को मुबंई क्राइम ब्रांच इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार कर लिया है। तारक के अलावा तीन अन्य लोगों दीपांकर सरकार, रनि मल्होत्रा और राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों स्पीक एशिया के टॉप अधिकारी हैं। इन सभी पर दो और दो से अधिक लोगों के साथ साजिश रचने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को आज किला कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने विदेश से इंदौर पहुंचे तारक वाजपेयी को इंदौर में बीती रात हिरासत में लेने के बाद, आज सुबह मुंबई लाई है। इस मामले में ईडी भी तहकीकात कर रही है क्योंकि मामला विदेशों में पैसा निवेश करने से जुड़ा है। निवेशित पैसों को विदेशी बैंकों में रखा गया है। 

Rate this post

NO COMMENTS