Home देश दिल्ली को एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी

दिल्ली को एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी

नई दिल्ली ।। भारत को एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप-2013 की मेजबानी दी गई है। इसका आयोजन नई दिल्ली में होगा। इसमें 40 देशों के 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के अध्यक्ष परमिंदर सिंह ढींढसा ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उनके मुताबिक इस चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत को मिलना एक बड़ी सफलता है। परमिंदर ने इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन और एशियाई साइकिलिंग महासंघ को धन्यवाद दिया है।

परमिंदर के मुताबिक 12 दिनों तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप के दौरान पुरुष, महिला एवं जूनियर वर्ग के चालक रोड एवं ट्रैक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इसके अंतर्गत पांच दिन ट्रैक स्पर्धाएं होंगी जबकि पांच दिन रोड स्पर्धाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS