Home देश एएफसी क्वालीफायर (अंडर-16) : ताशकंद पहुंची भारतीय टीम

एएफसी क्वालीफायर (अंडर-16) : ताशकंद पहुंची भारतीय टीम

नई दिल्ली ।। उजबेकिस्तान में होने वाले एशियन फुटबाल कनफेडरेशन (एएफसी) अंडर-16 वर्ग के क्वालीफायर्स के लिए भारतीय टीम गुरुवार को ताशकंद पहुंच चुकी है। वह अपने पहले मुकाबले में एक अक्टूबर को किर्गिस्तान से भिड़ेगी।

भारत को इस प्रतियोगिता के लिए ग्रुप-सी में उजबेकिस्तान, ताजिकिस्तान, बहरीन और किर्गिस्तान के साथ रखा गया है। भारतीय टीम को अपने दूसरे मुकाबले में तीन अक्टूबर को बहरीन से, तीसरे मुकाबले में पांच अक्टूबर को उजबेकिस्तान से और चौथे मुकाबले में सात अक्टूबर को ताजिकिस्तान से भिड़ना है।

23 सदस्यीय भारतीय टीम के कोच थॉमस जोसफ ने कहा, “हमारी टीम अच्छी है। हमने इस आयोजन के लिए जोरदार मेहनत की है। उजबेकिस्तान मेजबान होने के नाते तगड़ा उम्मीदवार है। मैं इतना कह सकता हूं कि हमारे क्वालीफाई करने के 50 फीसदी उम्मीद है।”

“हमारे लिए पहला मैच काफी अहम होगा क्योंकि इससे हमारी तैयारी का अंदाजा लगेगा। पूरे टूर्नामेंट में हम मैच दर मैच की रणनीति से खेलेंगे। हमारे खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, इसमें कोई शक नहीं लेकिन मैं उन्हें किसी तरह के दबाव में नहीं डालना चाहता।”

Rate this post

NO COMMENTS