पुलिस अधिकारी हमारी सुरक्षा के लिए रखे गए हैं लेकिन अगर रक्षक ही भक्षक बन जाये तो ? तब आप किससे सुरक्षा की उम्मीद करेंगे | पाकिस्तान से ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक पुलिस वाले ने महिला की इज़्ज़त को तार तार कर दिया |
पाकिस्तान में एक गैंगरेप पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह रेप की घटना को दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गई तो एक पुलिस अधिकारी ने भी उसके साथ रेप कर दिया |
जिस महिला के साथ ये सब हुआ वह पाकिस्तान के ऊंच शरीफ शहर में रहने वाली थी | इस महिला के साथ बहुत ही बबर्रता से पहले गैंगरेप हुआ, और जब 12 फरवरी को वह पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां के पुलिस अधिकारी ने उसका इंटरव्यू लेने के लिए अपने घर बुलाया और फिर उसका रेप किया |
सिर्फ इतना ही नहीं, उस पुलिस अधिकारी ने रेप की घटना का वीडियो भी बनाया और लड़की को धमकी दी कि वह किसी को इस बारे में बताने की गलती ना करे |
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है| महिला अहमदपुर ईस्ट पुलिस स्टेशन पहुंची थी जहां पर उसके साथ दो लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया |
पाकिस्तान में लगातार यौन हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं | नवंबर महीने में पाकिस्तान के एक हॉस्पिटल में एक बेहोश महिला के साथ स्टाफ के रेप करने की खबर सामने आई थी |
लाहौर में सर्विस हॉस्पिटल में भर्ती 35 वर्षीय महिला को जब दर्द महसूस हुआ और यूरीनरी से खून बहने लगा तो उसने शिकायत दर्ज कराई |