केप टाउन ।। नवजात शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मां का लगातार स्पर्श बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन यदि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां से अलग कर दिया जाए तो यह तनावपूर्ण हो सकता है।

वर्तमान में जन्म के बाद नवजात बच्चों को अलग पालने में रख दिया जाता है ताकि प्रसव के बाद मां थोड़ा आराम कर सके। नए शोध में पता चला है कि ऐसा करना शिशु के लिए तनावपूर्ण हो सकता है।

‘बायोलॉजिकल साइकैट्री’ जर्नल के मुताबिक बीमार व समय से पहले जन्म ले लेने वाले शिशुओं को मां से दूर रखा जाना बहुत सामान्य है। ऐसे शिशुओं को इनक्यूबेटर में रखा जाता है।

केप टाउन विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ता बराक मॉर्गन का कहना है, “इनक्यूबेटर में रहने वाले बच्चों की तुलना में मां की त्वचा के सम्पर्क में रहने वाले बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की वजहें समझने की दिशा में हमारे अध्ययन के परिणाम महत्वपूर्ण हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here