
लंदन ।। गायिका किम्बरले वाल्श कहती हैं कि यदि ‘गर्ल्स अलाउड’ बैंड का पुनर्गठन न हुआ तो उन्हें बहुत निराशा होगी। वह बैंड की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर उसका पुनर्गठन चाहती हैं।
बैंड में वाल्श के अलावा नैडिन कॉयली, चेरिल कोल, निकोला रॉबर्ट्स और सराह हार्डिग शामिल थीं। साल 2009 में यह बैंड बिखर गया था। वाल्श चाहती हैं कि बैंड की सभी गायिकाएं फिर एक साथ आ जाएं।
वाल्श कहती हैं कि उन्हें खुद के करियर की दृष्टि से बैंड का पुनर्गठन जरूरी नहीं लगता क्योंकि उनका करियर अच्छा चल रहा है लेकिन फिर भी वह चाहती हैं कि सभी गायिकाएं फिर एकत्रित हों। उन्होंने कहा कि यदि बैंड का पुनर्गठन न हो सका तो उन्हें दुख होगा।