Home बॉलीवुड ब्रिटनी को है अपनी रसोई से प्यार

ब्रिटनी को है अपनी रसोई से प्यार

लंदन ।। पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स का कहना है कि उन्हें अपनी रसोई घर से बेहद प्यार है और वह उसमें समय बिताना पसंद करती है। छह वर्षीय बेटे सीन प्रेस्टन और पांच वर्षीय जेडेन जेम्स की मां ब्रिटनी का घर बहुत ही परम्परागत है। ये बच्चे उनके पूर्व पति केविन फेडरलाइन के हैं।

ब्रिटनी ने कहा, “मेरा घर बहुत की परम्परागत है और मैं इसे बहुत पसंद करती हूं। यह बहुत ही अरामदायक है।”

उन्होंने कहा, “जब मेरे बच्चे होमवर्क करते हैं या घर पर रहते हैं तो मैं रसोई घर में काफी समय बिताती हूं।”

Rate this post

NO COMMENTS