Home बॉलीवुड बड़े दिल वाली ये हसीना!

बड़े दिल वाली ये हसीना!

लास एंजेलिस ।। गायिका कैरी अंडरवुड अपने ओकलाहोम के चेकोताह गृह नगर में एक स्कूल के खेल के मैदान का निर्माण कर रही हैं।

मार्शल एलीमेंट्री स्कूल के इस खेल के मैदान के निर्माण की परियोजना में अंडरवुड और उनकी मां, 10 अन्य लोगों के साथ शामिल हैं। ये सभी लोग खेल के मैदान के निर्माण में सहयोग देने के लिए 14 अक्टूबर को वहां पहुंचे।

अंडरवुड कहती हैं, “यह दिन बहुत अद्भुत रहा। हमने बच्चों व समुदाय के लिए वास्तव में कुछ विशेष किया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि यहां सहयोग देने के लिए कई लोग पहुंचे।”

अंडरवुड ने स्कूल में एक दीवार पर पेंटिंग करके अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

Rate this post

NO COMMENTS