
नई दिल्ली ।। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने नई हॉलिवुड फिल्म ‘इम्मोर्टल्स’ में एक ऐसी पुजारिन की भूमिका निभाई है, जो भविष्य देख सकती है। फ्रीडा कहती हैं कि यदि उनके पास वास्तव में ऐसी शक्ति होती तो वह एक महिला के तौर पर फिल्मी दुनिया में अपना करियर लम्बा रखतीं। फ्रीडा ने कहा, “यदि मेरे पास फेड्रा जैसी शक्तियां होतीं और यदि में भविष्य को देख सकती तो मुझे लगता है कि मैं अपने करियर की लम्बी आयु चाहती। मुझे लगता है कि फिल्मोद्योग में महिलाओं का करियर ज्यादा लम्बा नहीं होता।”
उन्होंने कहा कि वैसे इस मामले में कुछ अपवाद भी रहे हैं। उन्होंने कहा, “हेलेन मिरेन या मर्लिन स्ट्रीप जैसी अभिनेत्रियां अब भी किसी 20 वर्षीया अभिनेत्री की तरह काम कर सकती हैं। मुझे लगता कि मैं भी यही इच्छा रखती।”
तरसेम सिंह के निर्देशन में बनी ‘इम्मोर्टल्स’ में फ्रीडा के अलावा हेनरी कैविल, मिकी राउरके और ल्यूक ईवांस ने अभिनय किया है।
फ्रीडा कहती हैं, “इस फिल्म की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से तरसेम की फिल्म है। वह ऐसा नहीं चाहते कि आप उनके निर्देशों का शब्दश: पालन करें। वह चाहते हैं कि आप न केवल उनके दृष्टिकोण को समझ सकें बल्कि उसमें अपने दृष्टिकोण को भी उभार सकें।”
फ्रीडा को फिल्मकार डैनी बोयल की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में अभिनय करने के बाद लोकप्रियता मिली थी। बाद में उन्होंने ‘यू विल मीट ए टॉल डार्क स्ट्रेंजर’, ‘मिराल’, ‘राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
उन्होंने कहा, “मैंने जिस भी निर्देशक के साथ काम किया है, उनकी अपनी खासियत रही है। डैनी देखते थे कि वह किस तरह आपको पूरी फिल्म में किरदारों में उलझाए रख सकते हैं।”
फ्रीडा भारतीय अभिनेत्री हैं लेकिन वह बॉलिवुड में काम करने की किसी भी प्रकार की योजना से इंकार करती हैं। वह हिंदी फिल्म ‘तृष्णा’ में अभिनय कर चुकी हैं।