
लंदन ।। गायिका केली ऑस्बॉर्न का बिस्तर से गिर जाने से हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।
27 वर्षीया केली एक होटल में ठहरी थीं और वहीं अपने कमरे में बिस्तर से गिर गईं।
केली ने ट्विटर पर लिखा, “दुनिया में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं मेरे ही साथ होती हैं। बीती रात मैं सोते समय बिस्तर से गिर गई और मेरे हाथ में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया। मैं एक होटल में ठहरी थी और बिस्तर बहुत ऊंचा था। मैं करीब चार फुट नीचे गिरी हूं।”
उन्होंने कहा, “यह मेरा बायां हाथ था और मैं अपने सभी काम बाएं हाथ से करती हूं। अब मेरी मां मेरे बाल संवारती हैं और मुझे खाना खिलाती हैं। मैं फिर एक बच्चे जैसा महसूस कर रही हूं।”