Home देश अगर जैक्सन जिंदा होते…

अगर जैक्सन जिंदा होते…

लंदन ।। दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन का परिवार जापान में आए भूकम्प से प्रभावित हुए बच्चों की मदद के लिए एक सहायतार्थ संगीत समारोह आयोजित करने जा रहा है।

जैक्सन की मां कैथरीन जैक्सन ने इस टोक्यो समारोह की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि भूकम्प प्रभावितों की मदद के लिए यह संगीत समारोह आयोजित किया जाएगा।

पॉप संगीत के बादशाह जैक्सन का जून 2009 में प्रोपोफोल दवा की अत्यधिक मात्रा लेने से निधन हो गया था।

जैक्सन की मां ने कहा, “यदि जैक्सन जीवित होते तो वह निश्चित रूप से जापान के भूकम्प प्रभावितों की मदद के लिए कुछ करते। उन्हें बच्चों से प्यार था, वह उन बच्चों के लिए बहुत परेशान होते थे जिनके माता-पिता या घर नहीं होते थे।”

जैक्सन के भाई इस शो ‘द जैक्संस’ में प्रस्तुति देंगे।

Rate this post

NO COMMENTS