Home बॉलीवुड आकर्षक नहीं होते पिशाच : पैटिंसन

आकर्षक नहीं होते पिशाच : पैटिंसन

लंदन ।। अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन मानते हैं कि ‘ट्वाइलाइट’ श्रृंखला फिल्मों में एडवर्ड कलेन का उनका किरदार बहुत भद्दा व बदसूरत था। पैटिंसन कहते हैं कि वह समझ नहीं पाते कि लोग पिशाचों के प्रति क्यों आकर्षित होते हैं।

25 वर्षीय पैटिंसन ने इस फिल्म श्रृंखला में एक पिशाच की भूमिका निभाई है। उनके अभिनय की दुनियाभर में प्रशंसा हुई थी लेकिन खुद पैटिंसन यह नहीं समझ पा रहे हैं कि लोग पिशाचों के प्रति इतने आकर्षित कैसे होते हैं।

वह कहते हैं, “मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी ऐसी कोई पिशाच फिल्म देखी है, जिसमें पिशाच मुझे आकर्षक लगे हों। फिल्मों में इस तरह के किरदार वास्तविकता से कहीं ज्यादा भद्दे दिखते हैं। मैं कभी भी पिशाचों के प्रति आकर्षण को नहीं समझ पाया। लोग उनके प्रति मोहित रहते हैं और मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों है।”

Rate this post

NO COMMENTS