Home हॉलीवुड नहीं कर रही हैं डेटिंग!

नहीं कर रही हैं डेटिंग!

लंदन ।। हॉलिवुड अभिनेत्री स्कॉरलेट जोहानसन के प्रतिनिधि ने उनके ब्रिटिश संगीतकार डैन ह्वाइट के साथ डेटिंग करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों कभी नहीं मिले हैं।

प्रतिनिधि ने कहा कि स्कॉरलेट कभी भी ह्वाइट से नहीं मिली और इन खबरों को अफवाह करार दिया।

‘द लॉस्ट इन ट्रांस्लेशन’ की यह स्टार पिछले वर्ष ही अपने पूर्व पति रेयान रेनाल्ड्स से अलग हुई है और उसके बाद से इनका नाम सीन पेन, ब्रैडली कूपर एवं जस्टिन टिम्बरलेक से जुड़ चुका है।

Rate this post

NO COMMENTS