लंदन ।। ब्रिटिश रॉक गिटारवादक स्टीव जोंस को नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के कारण ‘द एक्स फैक्टर’ के अमेरिकी संस्करण से बाहर कर दिया गया है। काफी आलोचना झेलने के बाद 34 वर्षीय जोंस को इस शो से बाहर किया गया और दूसरे सत्र के लिए उनके अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया गया।
‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, “स्टीव का कहना है कि लास एंजेलिस में रहना उनके सपने के सच होने जैसा है। उन्हें मौसम और महिलाएं पसंद हैं और ‘द एक्स फैक्टर’ में काम करके वह खुश हैं। यह लज्जा की बात है कि अमेरिकी जनता उनसे खुश नहीं है।”
सूत्रों के मुताबिक, जब उन्होंने इस शो में काम करना शुरू किया तब से उन्हें लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। उनका अनुबंध अगले सत्र के लिए नहीं बढ़ाया गया है।