Home बॉलीवुड चांदनी रात में लिखे गीत!

चांदनी रात में लिखे गीत!

लंदन ।। गायिका टेलर स्विफ्ट ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने कुछ सबसे अच्छे गीत चांदनी रात में लिखे हैं।

वह कहती हैं कि मध्य रात्रि में चांद की रोशनी में वह खुद को प्रेरित महसूस करती हैं।

21 वर्षीया स्विफ्ट कहती हैं, “मुझे अक्सर मध्य रात्रि में गीत सूझते हैं और मैं सुबह तक गीत लिखती हूं, इसलिए इस बीच किसी से फोन पर बात करने के लिए समय नहीं होता।”

Rate this post

NO COMMENTS