Home देश जूतों से परोपकार

जूतों से परोपकार

लंदन ।। कनाडाई गायिका शानिया ट्वेन ने बच्चों के सहायतार्थ काम करने वाली अपनी संस्था के लिए अपने जूते बेचकर 9,000 डॉलर की राशि जुटाई है।

ट्वेन ने इसी साल जून में आयोजित सीएमटी पुरस्कार समारोह में यही जूते पहने थे और इनकी वजह से वह मंच पर गिर पड़ी थीं।

वेबसाइट ‘कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक 46 वर्षीय ट्वेन कहती हैं, “जो बच्चे घर में परेशानियों के साथ बड़े होते हैं उन्हें मैं खुद से जोड़कर देख सकती हूं और उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं। मैं जानती हूं कि जब ये बच्चे अन्य ऐसे बच्चों के साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते हैं जिनके घर में कोई परेशानियां नहीं होतीं तो उन्हें इसमें काफी दिक्कतें आती हैं।”

उन्होंने कहा कि उनका ‘शानिया किड्स कैन’ कार्यक्रम शिक्षकों की इस तरह के बच्चों को पहचानने में मदद करता है और साथ ही उनके सुरक्षित व आत्मविश्वास से पूर्ण माहौल में विकास की वकालत करता है।

ट्वेन की यह संस्था निजी परेशानियों में फंसे बच्चों को शिक्षा दिलाने में मदद करती है।

Rate this post

NO COMMENTS