Home देश आइरीन के कारण कनाडा में 100 उड़ानें रद्द

आइरीन के कारण कनाडा में 100 उड़ानें रद्द

मास्को ।। कनाडा की विमानन कम्पनियों ने आइरीन तूफान के कारण रविवार को टोरंटो के पीयर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी। यह तूफान अमेरिका के पूर्वी तट से होते हुए कनाडा पहुंचने वाला है। यह जानकारी समाचार पत्र ‘टोरंटो स्टार’ ने दी है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, इस कदम से जिन मार्गो की उड़ानों पर असर पड़ा है, उनमें न्यूयार्क, वाशिंगटन, फिलेडेल्फिया और बोस्टन को जाने और वहां से आने वाली उड़ानें शामिल हैं।

आइरीन के कारण ओटावा, मोंट्रियल और हैलिफैक्स में स्थित हवाईअड्डों पर भी कई उड़ानें रद्द की गई हैं। यह तूफान शनिवार को अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंचा था। आइरीन अब मंद होकर उष्णकटिबंधीय अंधड़ में बदल गया है और बाद में यह और भी मंद हो सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार शाम वाशिंगटन में कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग इस बात को समझें कि यह संकट समाप्त नहीं हुआ है। राहत कार्यो में कई सप्ताह या अधिक समय लग सकते हैं।”

आइरीन के कारण लाखों घरों और व्यावसायिक केंद्रों में बिजली गुल है और लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तूफान ने नार्थ कैरोलिना, विर्जीनिया, मैरीलैंड, डेलावेयर और पेंसिलवानिया जैसे अमेरिकी प्रांतों के साथ ही न्यूयार्क सिटी और वाशिंगटन डीसी को अपनी चपेट में ले लिया है।

Rate this post

NO COMMENTS