Home देश अमेरिकी संचार आयोग में भारतीय मूल के वकील आयुक्त बने

अमेरिकी संचार आयोग में भारतीय मूल के वकील आयुक्त बने

वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक और अधिवक्ता अजीत वरदराज पई को अमेरिका के संघीय संचार आयोग में आयुक्त के रूप में नामित किया है।

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के अनुसार पई एफसीसी के महाभियोजक कार्यालय में उप महाभियोजक, सहायक महाभियोजक के रूप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह महाभियोजक के विशेष सलाहकार भी रह चुके हैं। अभी वह जेनर एवं ब्लॉक एलएलपी के मुकदमा विभाग में एक साझीदार हैं।

इससे पहले पई अमेरिकी सीनेट न्यायिक समिति की उपसमिति में मुख्य अभियोजक के तौर पर काम कर चुके हैं। यह उपसमिति संविधान, नागरिक अधिकार, सम्पत्ति अधिकार के क्षेत्र में काम करती है।

पई इसके अलावा अमेरिकी न्याय विभाग के कानून नीति कार्यालय में वरिष्ठ अभियोजक के तौर पर काम कर चुके हैं।

इसके अतिरिक्त पई अमेरिकी सीनेट न्यायिक समिति में प्रशासनिक अधिकारों और अदालती मामलों पर बनी उपसमिति में भी उप प्रमुख अभियोजक के तौर पर काम कर चुके हैं।

गौरतलब है कि पई ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकी जिला अदालत में न्यायधीश मार्टिन एल. सी. फील्डमैन के कार्यालय में एक कलर्क की हैसियत से की थी। पई ने हावर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक तथा शिकागो विश्वविद्यालय से जेडी की डिग्री हासिल की है।

Rate this post

NO COMMENTS