Home देश गुरुनानक के उपदेशों से सभी ले सकते हैं प्रेरणा : ओबामा

गुरुनानक के उपदेशों से सभी ले सकते हैं प्रेरणा : ओबामा

वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सिख समुदाय को गुरु पूरब की हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि हम सभी लोग गुरुनाक के उपदेशों से प्रेरणा ले सकते हैं, जिसमें उन्होंने समानता, ईमानदारी और जरुरतमंद लोगों की मदद करने का संदेश दिया है।

व्हाइट हाउस से गुरुवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, ओबामा ने कहा, “पहले सिख गुरु गुरुनानक देव जी की जयंती के मौके पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”

ओबामा ने कहा, “इस अवसर पर हमें सिख समुदाय के उन बुनियादी सिद्धांतों को याद करना चाहिए, जिसमें सभी लोगों में समानता रखने, ईमानदार जीवन जीने की पवित्रता और पड़ोसी लोगों की सेवा करने की बात शामिल है।”

उन्होंने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के दौरान गुरुनानक जयंती के मौके पर मैंने पहला समारोह आयोजित किया। साथ ही हमारा देश उन अमेरिकी सिख नागरिकों का शुक्रगुजार है जिन्होंने हमारे देश की प्रगति में अपना असाधारण योगदान दिया है।”

ओबामा ने कहा कि अमेरिका सहित पूरे विश्व में गुरुनाक की जयंती मना रहे सिखों के साथ ही हम सभी लोग गुरुनानक जी के संदेशों से प्रेरणा ले सकते हैं।

Rate this post

NO COMMENTS