Home देश मलयाली मूल के 6 अमेरिकी नागरिक होंगे सम्मानित

मलयाली मूल के 6 अमेरिकी नागरिक होंगे सम्मानित

न्यूर्याक ।। सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘इंडियन अमेरिकन केरल कल्चरल एंड सिविक सेंटर’ ने मलयाली मूल के छह अमेरिकी नागरिकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। 

इनमें वट्टीकोट्टी यूरोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रसिद्ध रोबोटिक सर्जन/यूरोलॉजिस्ट मणि मेनन, नार्थईस्टर्न विश्वविद्यालय के डॉ के.एम. अब्राहम, लेखक, वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता डॉ संतोष मैथ्यूज, राजू मिपारा और ग्रेसी वर्गीज शामिल हैं।

पुरस्कार वितरण के लिए आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र में जनसम्पर्क विभाग में उप निदेशक रामू दामोदरन होंगे।

Rate this post

NO COMMENTS