Home विदेश रोम्नी को समर्थन की कीमत चुकाएंगी हैली?

रोम्नी को समर्थन की कीमत चुकाएंगी हैली?

वाशिंगटन ।। दक्षिण कैरोलिना राज्य की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हैली द्वारा राष्ट्रपति पद के सम्भावित रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोम्नी का समर्थन करना खुद उनके लिए ही भारी पड़ते दिख रहा है। राज्य में उनका समर्थन घटने का खतरा पैदा हो गया है।

वाशिंगटन के समाचार पत्र, पॉलिटिको के मुताबिक टी पार्टी के प्रभाव वाले इलाके में जनाधार बढ़ाने के लिए मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोम्नी के प्रचार में हैली के समर्थन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि टी पार्टी के समर्थकों को रोम्नी की उम्मीदवारी कभी रास नहीं आई। खासतौर से उस राज्य में जहां सदन के पूर्व अध्यक्ष न्यूट जिंजरिक हर जगह से मजबूत स्थिति में हैं।

अखबार ने कहा है कि जिन लोगों ने हैली को पिछले वर्ष गर्वनर की कुर्सी पर बैठाया था, वे अधिक उदार रोम्नी का समर्थन किए जाने को खुद को दरकिनार किए जाने के रूप में ले रहे हैं। उनके पास हैली से नाता तोड़ने की एक वजह यह भी है कि उनकी लोकप्रियता घटकर 34.6 प्रतिशत पर आ गई है।

अखबार के अनुसार, हैली द्वारा शुक्रवार सुबह फॉक्स न्यूज चैनल पर ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ कार्यक्रम के दौरान समर्थन की घोषणा किए जाने के तत्काल बाद उनका फेसबुक पेज इन आरोपों से पट गया कि गवर्नर हैली ने अपने सिद्धांतों को बेच दिया है। हैली का गवर्नर के रूप में यह पहला कार्यकाल है।

हैली (39) अमेरिका की सबसे कम उम्र की गवर्नर हैं। उन्होंने कहा है कि वह इससे बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। उन्होंने पॉलिटिको से कहा कि वह मानती हैं कि टी पार्टी के लोग जो इस समय नाराज हैं, वे उनके निर्णय की बुद्धिमत्ता बाद में समझ जाएंगे।

हैली ने कहा है, “टी पार्टी के सदस्यों के प्रति मेरे भीतर बहुत सम्मान है, और मुझे पता है कि दक्षिण कैरोलिना के सभी लोग अपने लिए सबसे अच्छा निर्णय लेते हैं। और मैंने आज वहीं किया है।” हैली सिख प्रवासी माता-पिता की पुत्री हैं।

Rate this post

NO COMMENTS