Home देश प्रवासी सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगी त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री

प्रवासी सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगी त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री

पोर्ट-ऑफ-स्पेन ।। त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर अगले साल के शुरू में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। सम्मेलन में दुनियाभर के 1,500 प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है।

प्रवासी भारतीय दिवस का यह 10वां सम्मेलन जयपुर में सात से नौ जनवरी 2012 को आयोजित किया जाएगा।

त्रिनिदाद में भारतीय उच्चायुक्त मलय मिश्रा ने यहां वार्षिक दीवाली नगर आयोजन में कहा, “त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री परसाद-बिसेसर का आतिथ्य स्वीकार करना भारत के लिए गौरव की बात है। यही नहीं वह भारतीय प्रवासियों में एकमात्र महिला नेता हैं।”

प्रवासी भारतीय दिवस 2012 का मूल विषय होगा ‘वैश्विक भारतीय-समेकित विकास’। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आठ जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील नौ जनवरी को समापन भाषण देंगी तथा प्रवासी भारतीय सम्मान का वितरण करेंगी।

मलय मिश्रा ने दीवाली नगर के अवसर पर कहा कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दीवाली आयोजन के लिए एक विशेष अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन गई है और भारतीय प्रवासियों वाले दूसरे कई देशों ने भी इसका अनुसरण किया है।

Rate this post

NO COMMENTS