Home देश भारत ने किया कम दूरी की मिसाइल प्रहार का सफल परीक्षण

भारत ने किया कम दूरी की मिसाइल प्रहार का सफल परीक्षण

बालासौर ।। स्वदेशी निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की प्रहार मिसाइल का गुरूवार को उड़ीसा के चांदीपुर टेस्टिंग रेंज से सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल को जंग के दौरान कम दूरी के लक्ष्यों को भेदने में प्रयोग किया जाएगा। रक्षा सूत्रों ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण सफल रहा। सतह से सतह तक मार करने वाली यह पतली मिसाइल छोड़े जाने के कुछ ही सेकंड में तेज आवाज के साथ आकाश में चली गई।

उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक मिसाइल का सुबह लगभग सवा आठ बजे आईटीआर के प्रक्षेपण स्थल-तीन से परीक्षण किया गया। मिसाइल नारंगी-सफेद धुआं छोड़ते हुई आसमान को चीरती हुई गई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि चांदीपुर के आईटीआर रेंज से सुबह 8.15 पर प्रहार मिसाइल को लॉन्च पैड से छोड़ा गया जिसने कुछ ही सेकेंड में समुद्र में अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद लिया।

स्वदेशी तकनीक से बनी प्रहार मिसाइल 150 किलोमीटर की रेंज तक अपने टारगेट को भेद सकती है। इसकी खासियत है कि एक लॉन्च पैड से एक साथ छह मिसाइलों को छोड़ा जा सकता है जो अलग अलग दिशाओं में अपने लक्ष्यों को भेद सकती हैं। 

Rate this post

NO COMMENTS