Home जय हिन्‍द भारतीय वायुसेना ने किया पाकिस्तान सीमा पर लड़ाकू विमानों का प्रयास

भारतीय वायुसेना ने किया पाकिस्तान सीमा पर लड़ाकू विमानों का प्रयास

भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशो के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है | पाकिस्तान की तरफ से भी कई दिनों तक भारतीय सीमा पर गोलाबारी करी गयी | सिर्फ इतना ही नहीं पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमानों को भी भारतीय वायु सीमा में देखा गया |

पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा (LoC) के समीप दिखा | इसके बाद हवाई अलर्ट जारी किया गया था | रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि भारतीय हवाई रक्षा प्रणाली ने पुंछ में पाकिस्तानी विमान को सीमा में 10 किलोमीटर अंदर तक देखा | एक अधिकारी ने कहा कि 27 फरवरी को नौशेरा सेक्टर में आए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को खदेड़कर उनकी सीमा में भेजा गया था | उसके बाद यह पहली घटना है जब पाकिस्तानी विमान पुंछ के नजदीक दिखा |

इसी के चलते भारत ने भी बीती रात गुरुवार पंजाब में पाकिस्तान सीमा के समीप अभ्यास किया | इस अभ्यास में बड़े पैमाने पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया |

पंजाब में पाकिस्तान सीमा के पास जब भारतीय वायु सेना का यह अभ्यास चल रहा था, उसी दौरान आसपास के इलाकों में भारी विस्फोट की आवाजें सुनी गईं. इससे अमृतसर शहर में लोगों में तमाम तरह की आशंकाएं जाहिर की जाने लगीं. असल में अभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पंजाब और जम्मू क्षेत्र के ऊपर सुपर सोनिक बूम तैयार कर दिया था | इसी वजह से विमानों के गुजरने के बाद भारी विस्फोट की आवाजें सुनी गई थीं.

वहीं स्थानीय प्रशासन ने देर रात शहर के लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को बताया कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें | एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने देर रात शहरवासियों से कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर विश्वास न करें. सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ है |

2.5/5 - (2 votes)

NO COMMENTS