लंदन ।। ब्रिटेन में दो हल्के विमानों के आपस में टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, दुर्घटना रविवार दोपहर लगभग 2 बजे ग्रेट स्ट्रेटॉन क्षेत्र में लीसेस्टरशायर में हुई। विमान को लंदन से उड़ान भरे हुए दो घंटे हो चुके थे।
दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।