Home देश तुर्की ने 2011 में 11 टन हशीश जब्त की

तुर्की ने 2011 में 11 टन हशीश जब्त की

अंकारा ।। तुर्की की पुलिस ने साल 2011 में देश के दक्षिणपूर्वी हिस्से से करीब 11 टन हशीश जब्त की और इस मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। एनाटोलिया समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकरी दी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दियारबाकिर प्रांत के पुलिस प्रमुख ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने इस प्रांत से अब तक 66 कार्रवाईयों में 10.8 टन हशीश बरामद की।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में कुल 412 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

एशिया और मध्यपूर्व से लेकर यूरोप तक मादक पदार्थो की तस्करी के लिए तुर्की एक मुख्य पारगमन क्षेत्र है।

Rate this post

NO COMMENTS