Home देश अफगानी सांसदों ने रूस से मांगी सहायता

अफगानी सांसदों ने रूस से मांगी सहायता

मास्को ।। अफगानिस्तान के सांसदों के एक समूह ने रूस सहित अन्य देशों से अपने देश में स्थिरता बनाए रखने एवं मादक पदार्थो की खेती से निपटने की कोशिशें बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने यह अनुरोध 2014 के अंत तक होने वाली अमेरिकी फौजों की रवानगी के बाद की स्थिति के प्रति आगाह करते हुए किया है। 

अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्वी पक्तिया प्रांत के सांसद इशहाक गिलानी ने कहा, “मादक पदार्थो का उत्पादन पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए बहुत बड़ा खतरा है और यह हमारे लिए लज्जा का विषय है।” इस हफ्ते की शुरुआत में रूसी सांसदों के साथ मास्को में इस समूह की बैठक हुई थी।

उन्होंने कहा कि अफगान सरकार के पास अपने संसाधनों के बलबूते मादक पदार्थो की तस्करी से निपटने की क्षमता नहीं है। सांसद ने कहा, “हमने इस बुराई से निपटने के लिए रूस एवं अन्य देशों से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है।”

पक्तिका प्रांत के सांसद नादिर खान कटवजई ने रूसी प्रशासन से कहा कहा कि वे कम से कम एक अफीम उत्पादक प्रांत को अपने नियंत्रण में ले लें। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह प्रयोग प्रभावशाली सिद्ध होगा।”

Rate this post

NO COMMENTS