Home देश रब्बानी के हत्यारों का प्रत्यर्पण करे पाक : करजई

रब्बानी के हत्यारों का प्रत्यर्पण करे पाक : करजई

काबुल ।। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान से पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या में शामिल लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने रविवार को एक बयान जारी कर रब्बानी की हत्या में शामिल लोगों के प्रत्यपर्ण की मांग की है।

राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि 20 सितम्बर को रब्बानी की हत्या करने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक था।

रब्बानी उच्च शांति परिषद के प्रमुख थे। परिषद का लक्ष्य देश में 10 वर्षो से जारी हिंसा को खत्म करने के लिए उदारवादी तालिबान से बातचीत करना था। काबुल में रब्बानी के घर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट के जरिए उड़ा लिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी। उस समय रब्बानी उदारवादी तालिबान के साथ शांति वार्ता कर रहे थे।

गौरतलब है कि रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। इन लोगों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पर की जा रही गोलीबारी की निंदा की और रब्बानी की हत्या के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के हाथ होने का आरोप लगाया।

काबुल में इस तरह के विरोध प्रदर्शन के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। अफगानी नागरिकों ने पाकिस्तान और आईएसआई पर अपने हित साधने के लिए आतंकवादी संगठनों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान ने हालांकि इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

Rate this post

NO COMMENTS