Home देश पाकिस्तान में हिरासत में लिए गए 6 पत्रकार रिहा

पाकिस्तान में हिरासत में लिए गए 6 पत्रकार रिहा

इस्लामाबाद ।। अल कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन की शरणगाह के तौर पर मशहूर पाकिस्तान के एबटाबाद में हिरासत में लिए गए दो फ्रांसीसी और चार पाकिस्तानी पत्रकारों को रिहा कर दिया गया है। लादेन एबटाबाद में ही मारा गया था।

समाचार पत्र ‘डॉन’ ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि कागजातों के सत्यापन के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

फ्रांसीसी पत्रकारों की पहचान ओलिवर जूली और नोएमिन कैरिन के तौर पर हुई है। उन्हें बुधवार को अयूब मेडिकल कॉलेज के पास वीडियो फुटेज बनाने का प्रयास करते वक्त गिरफ्तार किया गया।

पत्र के अनुसार फ्रांसीसी पत्रकारों के पास एबटाबाद जाने की अनुमति नहीं थी।

Rate this post

NO COMMENTS