Home देश अमेरिका में 30 बड़ी कम्पनियों ने नहीं चुकाया कर : रपट

अमेरिका में 30 बड़ी कम्पनियों ने नहीं चुकाया कर : रपट

न्यूयार्क ।। अमेरिका में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली 280 कम्पनियों में से जनरल इलेक्ट्रिक, वेरिजोन और बोइंग सहित 30 कम्पनियों ने साल 2008-10 का संघीय आयकर नहीं चुकाया है। सिटीजन फॉर टैक्स जस्टिस (सीटीजे) ने गुरुवार को जारी की गई अपनी रपट में यह खुलासा किया है।

खास बात यह है कि 160 अरब डॉलर का कर पूर्व लाभ कमा चुकी ये कम्पनियां कर वापसी (टैक्स रिफंड) का भी लाभ ले रही हैं।

अन्य 78 कम्पनियों ने तीन में से कम से कम एक साल के दौरान कोई कर नहीं दिया है। इन सभी 280 कम्पनियों के लिए प्रभावी कर दर 18.5 प्रतिशत है जबकि वैधानिक दर 35 प्रतिशत होती है।

ये 280 कम्पनियां फॉर्च्यून 500 समूह से हैं। जिसने 2008-10 के दौरान 222.7 अरब डॉलर की कर सहायता प्राप्त की। सबसे अधिक लाभ बैंकिंग क्षेत्र की कम्पनी वेल्स फर्गो को हुआ है, जिसने करीब 18 अरब डॉलर की राशि बचायी।

मौजूदा कर नियमों के मुताबिक यह सब कुछ वैध है।

रपट के मुख्य लेखक सीटीजे रॉबर्ट मैकइंटायरी का कहना है, “यह व्यर्थ धन है जिसका इस्तेमाल चिकित्सा क्षेत्र में, नई नौकरियां पैदा करने में और घाटे को कम करने में किया जा सकता था।”

सीटीजे ने इंस्टीट्यूट ऑन टेक्सेशन एंड इकोनॉमिक पॉलिसी की भागीदारी से यह रपट तैयार की।

Rate this post

NO COMMENTS