Home देश चीन ने अमेरिका से सीप का आयात रोका

चीन ने अमेरिका से सीप का आयात रोका

बीजिंग ।। चीन ने अमेरिका में बीमारी की खबरों के बीच शुक्रवार को वहां से कच्चे सीप के आयात को रोक दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुणवत्ता नियंत्रण विभाग (एक्यूएसआईक्यू) के हवाले से बताया कि चीनी फर्मो को भी आयातित कच्चे सीप वापस भेजने को कहा गया।

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग ने राज्य में बैक्टीरिया जनित बीमारी के फैलने के कारण पिछले हफ्ते उपभोक्ताओं को वाशिंगटन के हूड कैनाल इलाके में उत्पन्न कच्चे सीप का सेवन न करने की चेतावनी जारी की थी।

एक्यूएसआईक्यू ने एक बयान में बताया कि चीन ने अमेरिका के दूसरे राज्यों से आयातित कच्चे सीप के अलावा अन्य देशों से आयातित समुद्री खाद्य पदार्थो में भी बैक्टीरिया का पता लगाने के लिए परीक्षण कराया है।

अभी तक हालांकि चीन में अमेरिका से आयातित कच्चे सीप के खाने से किसी तरह की बीमार होने का पता नहीं चला है।

 

Rate this post

NO COMMENTS