Home देश अमेरिका पर 100 दस्तावेज जारी करेगा ईरान

अमेरिका पर 100 दस्तावेज जारी करेगा ईरान

मास्को ।। ईरान ने 100 ऐसे दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का फैसला किया है जिनसे यह साबित हो जाएगा कि अमेरिका किस तरह से ईरान और पूरे मध्य पूर्व में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित कर रहा है। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह सैय्यद अली खामनेई ने यह बात कही है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक खामनेई ने कहा, “हमारे पास 100 ऐसे दस्तावेज हैं जो ईरान और मध्य पूर्व में आतंकवाद प्रयोजित करने की अमेरिकी भूमिका को दर्शाता है। अमेरिका के पास इसका कोई जवाब नहीं है।”

तेहरान में अमेरिकी दूतावास पर कब्जा करने की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर खामनेई ने यह बात कही। चार नवम्बर वर्ष 1979 में तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास पर कब्जा कर लिया गया था।

खामनेई ने कहा, “इन दस्तावेजों को जारी कर हम अमेरिका के साथ उन लोगों को भी बेनकाब करेंगे जो मानवाधिकारों और आतंकवाद के खिलाफ अभियान की वकालत करते हैं।”

खामनेई का बयान अमेरिका के उन अरोपों के बाद आया है जिसमें उसने ईरान पर वाशिंगटन स्थित सऊदी अरब के राजदूत की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Rate this post

NO COMMENTS