Home देश अमरीका में आइरीन का हमला, लाखों प्रभावित, 18 मरे

अमरीका में आइरीन का हमला, लाखों प्रभावित, 18 मरे

वाशिंगटन ।। अमेरिका में समुद्री तूफान आइरीन के प्रवेश करने के साथ सात राज्यों में 18 लोगों की मौत हो गई है और लाखों प्रभावित हुए हैं। तेज हवाओं और बारिश के बीच अधिकारी पूर्वी तट के नजदीक बाढ़ व अन्य खतरों से निपटने के लिए तैयार हैं।

अमेरिकी सरकार के अनुमानों के मुताबिक पूर्वी तट पर तूफान और तेज हवाओं से हुए नुकसान से एक अरब डॉलर की तबाही होने का अनुमान है। इसके चलते 40 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं।

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार शाम वाशिंगटन से कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग यह समझें कि यह परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ समय तक इस तूफान का असर रहेगा और राहत कार्य कुछ सप्ताहों या उससे लम्बे समय तक चलेंगे।”

न्यूजर्सी, पेंसिल्वेनिया, पूर्वी न्यूयार्क, कनेक्टिकट, मेसाचुसेट्स, वरमांट, न्यू हेम्पशायर और मेनी में रविवार शाम तक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी।

तूफान में तटीय इलाके में बसा न्यूजर्सी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां से 10 लाख से ज्यादा लोगों को हटाया गया है। यहां बाढ़ की ताजा चेतावनी जारी की गई है। अधिकारियों ने रविवार रात न्यूयार्क सिटी को पहले की तरह व्यवस्थित करने का प्रयास किया। निचले मैनहट्टन इलाके में हडसन नदी में पानी बढ़ने के कारण वहां एक अपार्टमेंट की इमारत में पानी भर गया था।

तीन प्रमुख हवाईअड्डे नेवार्क लिबर्टी, लागार्जिया और जॉन एफ. केनेडी दो दिन तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुल जाएंगे। दूसरी ओर न्यूजर्सी ट्रांजिट रेल सेवा अभी स्थगित रखी जाएगी।

अमेरिकी-कनाडाई सीमा पर प्रभावी आइरीन तूफान में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं।

Rate this post

NO COMMENTS