Home देश आसमानी आफत के निशाने पर कौन ?

आसमानी आफत के निशाने पर कौन ?

न्यूयॉर्क ।। यूएसए की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अगले 24 घंटों में धरती पर गिरने वाले सैटेलाइट के बारे में जानकारी दी है कि सैटेलाइट का अधिकांशत: हिस्सा वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद जलकर नष्ट हो जाएगा।

इसके साथ ही उसने चेतावनी दी है कि फिर भी इस सैटेलाइट के 20 से अधिक टुकड़े धरती पर गिरेंगे, जिनका कुल वजन पांच सौ किलोग्राम तक हो सकता है। बहरहाल, नासा का यह भी कहना है कि इससे किसी को नुकसान होने की आशंका नहीं है, क्योंकि धरती के अधिकांशत: हिस्से में या तो पानी है या बंजर है। नासा के मुताबिक, इसके किसी व्यक्ति पर गिरने के आसार 3200 में से एक पर है।

नासा को इस बात की ठोस जानकारी नहीं है कि यह सैटेलाइट वायुमंडल में किस स्थान से प्रवेश करनेवाला है। उसका कहना है कि उन्होंने एक अनुमान लगाया है कि यह कहां गिर सकता है, लेकिन उनके अनुमान के सही होने की संभावना केवल 10 प्रतिशत ही है, क्योंकि एक बार वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद उसकी दिशा और गति बहुत से अन्य चीजों पर भी निर्भर करती है।

नासा के मुताबिक, यह सैटेलाइट 400 से 500 किलोमीटर के दायरे में गिर सकता है।

गिरने वाले इस अमरीकी सैटेलाइट ‘यूएआरएस’ को 1991 में अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था और इसका उद्देश्य वातावरण का अध्ययन करना था, लेकिन वर्ष 2005 में इसका ईंधन खत्म हो गया था और अब यह नासा के नियंत्रण से बाहर हो चुका है।

Rate this post

NO COMMENTS