Home देश दूसरी तिमाही में अमेरिका की विकास दर 1.3 फीसदी रही

दूसरी तिमाही में अमेरिका की विकास दर 1.3 फीसदी रही

वाशिंगटन ।। दूसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वार्षिक विकास दर 1.3 फीसदी रही जो इससे पहले लगाए गए एक फीसदी के अनुमान से काफी बेहतर रहे।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून के बीच सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि की अंतिम गणना विश्लेषकों द्वारा अनुमानित 1.2 फीसदी से मामूली अधिक रही। वर्ष 2011 की पहली तिमाही में जीडीपी में वृद्धि की दर 0.4 फीसदी थी।

जीडीपी में अनुमान से अधिक वृद्धि और पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के दावेदारों की संख्या के घटकर 3,91,000 हो जाने से वित्तीय बाजार में तेजी आने की सम्भवना व्यक्त की जा रही है।

वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट से भी पता चलता है कि दूसरी तिमाही में उपभोक्ता खर्च में 0.7 फीसदी की वृद्धि हुई जो 0.4 फीसदी के अनुमानित वृद्धि से बेहतर है।

अमेरिकी आर्थिक गतिविधियों में उपभोक्ता खर्च की भूमिका करीब 70 फीसदी होती है।

दूसरी तिमाही में कारपोरेट लाभ में भी 0.7 फीसदी की वृद्धि हुई जो इससे पूर्व 0.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।

मंदी के बाद से पिछले दो वर्षो से अमेरिका में बेरोजगारी की दर अब भी 9.1 फीसदी पर बनी हुई है। पिछले माह फरवरी 1945 के बाद पहली बार अमेरिकी साख रेटिंग में भी कटौती की गई थी।

Rate this post

NO COMMENTS