Home देश अमेरिकी सीनेट ने नौकरी विधेयक को दी मंजूरी

अमेरिकी सीनेट ने नौकरी विधेयक को दी मंजूरी

वाशिंगटन ।। अमेरिकी सीनेट ने युद्ध में हिस्सा ले चुके बेरोजगार सैनिकों को नौकरी दिलाने में मदद करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। 

गुरुवार को अमेरिकी सीनेट ने 95-0 वोटों से विधेयक को मंजूरी दे दी। इसके अनुसार बीते कम से कम छह महीने से नौकरी की तलाश कर रहे विकलांग सैनिकों को काम देने वाली कम्पनियों को कर में 9,600 डॉलर तक की छूट मिलेगी।

यह विधेयक सेना को छोड़ने जा रहे सैनिकों के लिए रोजगार मश्विरे व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए भी मददगार होगा। इससे सेवानिवृत्त सैनिकों को अपनी शिक्षा बढ़ाने व कार्य सम्बंधी प्रशिक्षण लाभ मिलेंगे।

अगले सप्ताह अमेरिकी संसद के दूसरे निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स में इस विधेयक को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इस विधेयक को ओबामा के पास भेजा जाएगा, जो इस पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे।

यह कानून ओबामा के 447 अरब डॉलर के नौकरियों से सम्बद्ध पैकेज का पहला हिस्सा होगा।

Rate this post

NO COMMENTS