Home देश 9/11 पर खतरे को गम्भीरता से ले रहा अमेरिका : बिडेन

9/11 पर खतरे को गम्भीरता से ले रहा अमेरिका : बिडेन

वाशिंगटन ।। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी के मद्देनजर प्रशासन एक विश्वनीय पर अपुष्ट खतरे को गम्भीरता से ले रहा है।

समाचार चैनल ‘एनबीसी’ के टूडे कार्यक्रम में बिडेन ने कहा, “यह पहली विश्वसनीय सूचना है जो हमें प्राप्त हुई है।” उन्होंने कहा, “हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। हम अपनी शक्ति के अनुरूप सब कुछ कर रहे हैं।”

इसके पहले अधिकारियों ने कहा कि 11 सितम्बर 2011 के आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी के मद्देनजर एक ‘सटीक, विश्वसनीय लेकिन अपुष्ट’ हमले का खतरा है।

अधिकारियों ने बताया कि 10वीं बरसी के मौके पर कम से कम तीन व्यक्ति वाशिंगटन अथवा न्यूयार्क में वाहनों के जरिए हमला कर सकते हैं।

बिडेन ने कहा कि ह्वाइट हाउस उन लोगों के बारे में पुष्टि नहीं कर सकता लेकिन ‘हम इसे गम्भीरता से ले रहे हैं।’

Rate this post

NO COMMENTS