Home देश बाली में ओबामा-मनमोहन की मुलाकात, दोनों देशों के बीच सम्बंधों में और...

बाली में ओबामा-मनमोहन की मुलाकात, दोनों देशों के बीच सम्बंधों में और प्रगाढ़ता की उम्मीद

बाली ।। भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच इंडोनेशियाई द्वीप बाली में शुक्रवार को हुई मुलाकात सकारात्मक रही। बातचीत के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सम्बंधों में अच्छी प्रगति हुई है।

आसियान सम्मेलन और पूर्वी एशियाई सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं ने काफी सकारात्मक माहौल में बातचीत की। दोनों ने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच सम्बंधों में और प्रगाढ़ता आएगी।

बातचीत के दौरान ओबामा ने कहा कि दोनों देश न केवल राजनीतिक नेतृत्व के रूप में बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के साथ होने वाली मुलाकात अपने सम्बंधों के बारे में चर्चा करने के लिए एक बेहतरीन अवसर की तरह था।

इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री ने ओबामा से कहा, “आपसे मिलना हमेशा ही आनंददायक होता है।” पिछले साल ओबामा की भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच सम्बंधों में अच्छी प्रगति हुई है। इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है।

Rate this post

NO COMMENTS