Home देश मुबारक के करीबी सहयोगी दोषी करार, 7 वर्ष की सजा

मुबारक के करीबी सहयोगी दोषी करार, 7 वर्ष की सजा

काहिरा ।। मिस्र की राजधानी काहिरा की एक आपराधिक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के करीबी सहयोगी को दोषी करार देते हुए सात साल कैद की सजा सुनायी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अदालत ने पूर्व व्यवसायी हुसैन सालेम को दोषी करार देते हुए चार अरब डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। हुसैन पर मिस्र-इजरायल गैस समझौते के दौरान दो अरब डॉलर से अधिक काले धन को वैध बनाने का आरोप है।

मीडिया रपटों के मुताबिक सालेम को उनके बेटे और बेटी सहित सात वर्ष कैद की सजा सुनायी गई है।

उल्लेखनीय है कि सालेम को 16 जून को स्पेन में गिरफ्तार किया गया था। मुबारक के इस्तीफा देने से पहले ही सालेम तीन फरवरी को ही म्रिस से फरार हो गए थे। उनपर मिस्र और इजरायल के बीच हुए गैस समझौते के दौरान कम कीमत पर प्राकृतिक गैसों को इजरायल को बेचने का आरोप लगाया गया था।

Rate this post

NO COMMENTS