Home देश अंग्रेजी और अच्छी नौकरियों के कारण होता है भारतीय छात्रों पर हमला

अंग्रेजी और अच्छी नौकरियों के कारण होता है भारतीय छात्रों पर हमला

मेलबर्न, Hindi7.com ।। ऑस्ट्रेलिया में अन्य देशों से आनेवाले छात्रों की तुलना में भारतीय छात्रों के साथ लूटपाट की घटनाएं अधिक होती हैं। इस तरह के लूटपाट के पीछे कोई नस्ली कारण नहीं होता। एक स्टडी के मुताबिक, क्योंकि भारतीय छात्र चाइनीज, कोरियाई और दूसरे देशों से आनेवाले छात्रों के मुकाबले अच्छी अंग्रेजी जानते हैं, जिसके कारण से उनको आसानी से अच्छी नौकरियां मिल जाती हैं। इसी कारण से भारतीय छात्रों के ऊपर अधिक हमले होते हैं।

इस तरह का स्टडी किया है ऑस्ट्रेलियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनॉलजी ने। इसके द्वारा जारी किये गये आधिकारिक रिपोर्ट के उनुसार, विदेशी स्टूडेंट्स के साथ लूटपाट की घटनाओं के आंकड़े चिंताजनक हैं। इनमें भारतीय स्टूडेंट्स को प्रमुख रूप से निशाना बनाया गया। इसकी एक वजह भारतीय स्टूडेंट्स की चाइनीज, कोरियाई और दूसरे देशों के छात्रों के मुकाबले अंग्रेजी पर बेहतर पकड़ और अच्छी नौकरियां बताई गई है।

इस रिपोर्ट को वर्ष 2005 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलिया में विदेशी स्टूडेंट्स पर हुए हमलों और लूटपाट की वारदातों को आधार बनाकर तैयार किया गया है। 

Rate this post

NO COMMENTS