Home देश शराब पर प्रतिबंध चाहते रूस के मुस्लिम क्षेत्र के सांसद

शराब पर प्रतिबंध चाहते रूस के मुस्लिम क्षेत्र के सांसद

मास्को ।। रूस के मुस्लिम बहुल प्रांत इंगुशेतिया के सांसदों ने सड़क दुर्घटनाओं और नकली शराब की समस्या से निपटने के लिए राज्य में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार किया है। स्थानीय सरकार के प्रवक्ता के अनुसार सांसदों द्वारा शुक्रवार को इस विधेयक का पहली बार पेश किया गया।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार वर्तमान में इंगुशेतिया में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब बेचने की अनुमति है। वहीं पड़ोसी मुस्लिम बहुल क्षेत्र चेचन्या में सप्ताह में सिर्फ एक दिन सुबह आठ बजे से दस बजे के मध्य सिर्फ दो घंटे के लिए शराब बिक्री की अनुमति है। 

इंगुशेतिया में चार दिसम्बर को स्थानीय एवं केंद्रीय विधायिकाओं और संघीय रूसी संसद के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। नई संसद में इस विधेयक पर मतदान होगा। 

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण शराब का सेवन है। 

Rate this post

NO COMMENTS