Home देश एसएंडपी ने आस्ट्रेलिया के 4 बड़े बैंकों की रेटिंग घटाई

एसएंडपी ने आस्ट्रेलिया के 4 बड़े बैंकों की रेटिंग घटाई

सिडनी ।। वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने आस्ट्रेलिया के चार बड़े बैंकों की साख रेटिंग घटा दी है। एजेंसी ने बैंकों की रेटिंग तय करने के तरीकों में बदलाव के कारण ऐसा किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वेस्टपैक बैंकिंग कारपोरेशन, कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया, एएनजेड बैंकिंग ग्रुप और नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक की ‘एए’ रेटिंग को घटाकर ‘एए-‘ कर दिया गया है। 

एस एंड पी के मानकों के मुताबिक इन चारों बैंकों को अब भी चौथे दर्जे की रेटिंग प्राप्त है।

एजेंसी ने आस्ट्रेलिया के सबसे बड़े निवेश बैंक मैकक्वेरी समूह की ‘ए-‘ रेटिंग को घटाकर ‘बीबीबी’ कर दिया है लेकिन यह अब भी नौवें दर्जे की रेटिंग है।

एस एंड पी ने हाल में अपना जोखिम मूल्यांकन मापदंड को कड़ा करते हुए दुनिया के 37 बैंकों की रेटिंग में कटौती की है।

Rate this post

NO COMMENTS