Home देश भारतीय वाइन का यहां जादू है छाया

भारतीय वाइन का यहां जादू है छाया

इस माह के शुरूआत में ब्रिटेन में वेटरोज पहला ऐसा सुपरमार्केट बन गया जहां भारतीय ब्रांड की दो वाइन लाल ‘जम्पा 2008’ और सफेद ‘रितू 2010’ शोकेस में रखी नजर आयी।

दोनों भारतीय ब्रांड की वाइन की कीमत में उपभोक्ताओं को कुछ छूट दी जा रही है। रेड वाइन जहां 8.49 पाउंड की है, तो वहीं व्हाइट वाइन 6.99 पाउंड की है। दी गार्डियन में यह खबर प्रकाशित हुई है।

ये दोनों वाइन यूनाइटेड ब्रेवरीज द्वारा बनायी जाती हैं और विजय माल्या इस कंपनी के मालिक हैं। हालांकि वाइन विशेषज्ञों ने भारतीय वाइन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि कम कीमत के कारण ये लोकप्रिय हो रही हैं। 

वेटरोज में वाइन बेचने वाले वाले मैट स्मिथ ने कहा कि पिछले पांच सालों में गुणवत्ता में सुधार होने के बाद उन्होंने ब्रिटिश उपभोक्ताओं को भारतीय वाइन की पेशकश करने का फैसला किया। 

 

Rate this post

NO COMMENTS