Home देश कनाडा ने नए लीबिया का स्वागत किया

कनाडा ने नए लीबिया का स्वागत किया

ओटावा ।। लीबियाई शासक मुअम्मार गद्दाफी के मारे जाने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने नए लीबिया के उदय का स्वागत करते हुए कहा है कि अब वहां एक लोकतांत्रिक समाज की स्थापना होगी, जहां मानवाधिकारों और कानून का सम्मान किया जाएगा।

लीबिया की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) द्वारा लीबिया के स्वतंत्र होने की घोषणा किए जाने के बाद हार्पर ने एक बयान जारी कर कहा, “आज, लीबिया की स्वतंत्रता की खुशी में कनाडा के नागरिक लीबियाई नागरिकों के साथ हैं।”

हार्पर ने कहा कि लीबिया के नागरिकों ने पूर्व शासक मुअम्मार गद्दाफी के खिलाफ काफी साहसिक युद्ध लड़ा है। एनटीसी लड़ाकों ने सिरते में गद्दाफी की हत्या कर दी थी।

हार्पर ने वादा किया कि कनाडा नए लीबिया के गठन में वहां की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करता रहेगा।

Rate this post

NO COMMENTS