Home देश रिश्वतखोर चीनी अधिकारी को जेल

रिश्वतखोर चीनी अधिकारी को जेल

बीजिंग ।। चीन में नागरिक उड्डयन प्रशासन विभाग के पूर्व प्रमुख को रिश्वत लेने के जुर्म में 12 वर्षों की जेल की सजा सुनाई गई है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जयांग जिजोंग ने नागरिक उड्डयन प्रशासन में विभाग प्रमुख और ‘बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट कम्पनी लिमिटिड’ में महाप्रबंधक के पद पर काम करते वक्त 47.3 लाख युआन (लगभग 7,46,000 डॉलर) की रिश्वत ली थी। 

हेबेइ प्रांत में स्थित ‘द इंटरमीडिएट पीपुल्स अदालत’ ने बुधवार को यह सजा सुनाई। 

फैसले में कहा गया है कि जयांग को हवाईअड्डे पर नौकरियों की पेशकश करने और व्यापार भागीदारों के लिए अनुकूल शतरें पर पैसे और तोहफों का लेने-देन करने का दोषी पाया गया है। 

Rate this post

NO COMMENTS